लखनऊः माल थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौटने के बाद लखनऊ मजदूरी करने जा रहे दो मजदूरों को एसयूवी कार चालक ने हरदोई-लखनऊ बार्डर नरियाखेड़ा पशु बाजार के सामने माल रोड पर टक्कार मार दी. हादसे में सिर में चोट अधिक लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर जख्मी हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अतरौली थाना पुलिस ने लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कसियापुर निवासी विजय अर्कवंशी की ससुराल करेंठ में खेलावन के यहां है. वह शुक्रवार की रात शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी के बाद अपनी बुआ की ससुराल अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिलरिया निवासी प्रमोद अर्कवंशी के यहां भी गया. यहां पर भी शादी कार्यक्रम में शामिल हुआ. दोनों शादी पार्टी करके शनिवार की सुबह करीब छह बजे एक ही बाइक से अपने साथी प्रमोद अर्कवंशी के साथ लखनऊ मजदूरी करने रवाना हुआ था.