उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में टायर फटने से पिकप पलटी, एक की मौत - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में टायर फटने से पिकप पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 9:50 PM IST

लखनऊः शहर के निगोहां में सुबह मुर्गी लेकर जा रही पिकप टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में अफजल (21) की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, डालीगंज में ब्रेक फेल होने पर पीआरवी तीन लोगों को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के मुतबिक सीतापुर के महमूदाबाद निवासी अफजल इंदिरानगर स्थित मुर्गी फार्म में काम करता था. सुबह रायबरेली के बछरावां से पिकप में मुर्गी लेकर वह फार्म आ रहा था. पिकप बाराबंकी के फतेहपुर निवासी इकरार चला रहा था.

पिकप निगोहां थाने के पास पहुंची तभी धमाके के साथ टायर फट गया. टायर फटने से पिकप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने अफजल को मृत घोषित कर दिया. वहीं इकरार का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर निगोहां के मुताबिक अफजल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. परिवार में मां, पांच भाई और तीन बहनें हैं.

पीआरवी की गाड़ी ने तीन को मारी टक्कर
वहीं, हसनगंज के डालीगंज मे सुबह बेकाबू पीआरवी ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन खंभे से जा टकराया. इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पीआरवी 0153 से पुलिस टीम सुबह करीब 10.30 बजे डालीगंज मार्केट में गश्त कर रही थी. तभी स्कूटी सवार युवक अचानक सामने आ गया. ड्राइवर ने स्कूटी सवार को बचाने के लिए स्टेरयिंग दूसरी तरफ घुमा दी. इससे गाड़ी बेकाबू हो गई. गाड़ी की टक्कर से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायल मुन्नी खातून को चोट लगने पर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं, दो लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे की वजह की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः जुर्म की दुनिया में पिता अतीक अहमद से आगे निकला बेटा असद, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details