लखनऊ : राजधानी के एक स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच में हुई जमकर मारपीट के दौरान एक छात्र अंश तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. अंश तिवारी की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है. मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विनम्रखंड का है. पुलिस का कहना है कि छात्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा साथी छात्रों से भी पूछताछ चल रही है. छात्र के परिजनों की ओर से भी किसी बारे में कोई शिकायत नहीं की गई है.
स्कूल के दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट, संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की गई जान - स्कूल के मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा
18:59 November 26
छात्रों के बीच मारपीट प्रकरण में स्कूल के मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि स्कूल के 12वी के छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत के पीछे क्या कारण हैं. इसको लेकर स्कूल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है.
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि थानां विभूतिखंड क्षेत्र अंतर्गत विनम्रखंड से कुछ ही दूरी पर एक स्कूल के बाहर दो छात्रों के गुटों में मारपीट हो रही थी. इसके बाद वहां पर स्कूल के टीचर भी आ पहुंचे, भीड़ में छात्र अंश तिवारी मौजूद था. मारपीट बंद हुई तो छात्र अंश तिवारी बेहोश पड़ा हुआ था. जिसे तत्काल इलाज के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. छात्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.