लखनऊ :योगी सरकार ने बीती देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया है. आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है. नियुक्ति विभाग की तरफ से एक आईएएस व 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई है.
एक आईएएस व पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला - उत्तर प्रदेश न्यूज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीती देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया है. आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किए गए तबादलों के अनुसार, आईएएस अंकित खंडेलवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नोएडा बनाया गया है. पीसीएस अभय कुमार सिंह को नोएडा से बलिया भेजा गया है. पीसीएस मान सिंह पुंडीर को रामपुर से मैनपुरी भेजा गया है. पीसीएस गुलशन को बागपत से संतकबीरनगर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. जबकि पीसीएस रजनीकांत मिश्रा को मैनपुरी से नोएडा व पीसीएस प्रमोद कुमार को संत कबीर नगर से महाराजगंज भेजा गया है.
कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए तबादले के बाद, इन अफसरों को तत्काल ही अपने नए तैनाती वाले जिलों में ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. अब यह सभी अधिकारी सोमवार को अपने-अपने तैनाती वाले जिलों में जिलाधिकारी से मिलकर पदभार ग्रहण करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले भी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों में जिला अधिकारी और अन्य जिलों में कुछ सीडीओ के पदों में फेरबदल करते हुए अफसरों के तबादले किए गए थे. जिसके बाद बीती देर रात 6 अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है.