उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आया पूरा परिवार एक बच्ची की मौत - अलवर रेल मार्ग पर हादसा

रेलवे ट्रेक पार करते समय एक परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई और माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांठोली गांव निवासी एक परिवार कार्यक्रम देखकर अपने घर वापस आ रहा था. तभी रास्ते में अलवर रेल मार्ग पर ये हादसा हो गया.

etv bharat
मथुरा में दर्दनाक हादसा

By

Published : Mar 24, 2022, 8:24 AM IST

मथुरा: जनपद में ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. गोवर्धन थाना क्षेत्र के रेल मार्ग को पार करते समय एक पूरा परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में एक 8 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांठोली गांव निवासी पूरा परिवार रेल हादसे का शिकार हो गया. जीतू सैनी अपनी पत्नी सोनिया और तीन बच्चों के साथ सकरवा गांव में आयोजित कार्यक्रम को देखने गए थे. तभी वापस आते समय अलवर रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक से ट्रेन आ गई. उसके बाद पूरा परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई.

मथुरा में दर्दनाक हादसा

वाइफ स्वैपिंग के बाद तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा पति

पीड़ित परिजनों ने बताया कि सकरवा गांव में आयोजित हुरंगे कार्यक्रम को देखकर वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे. रास्ते में रेलवे अंडर ग्राउंड पास में पानी भरा होने के कारण सभी लोग अंडर पास के ऊपर से जाने का प्रयास करने लगे. अंडरपास के ऊपर से रेलवे ट्रैक पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने सभी को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और माता-पिता समेत दो अन्य बच्चें भी घायल हो गए है. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details