लखनऊ : राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय जालसाज मोहित प्रजापति को जालौन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जुलाई में साइबर क्राइम सेल पर सूचना मिली थी कि अमेजन कंपनी से कुछ लोगों ने लगभग 5 करोड़ का ऑनलाइन स्थानांतरण कर लिया है. इसके संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल के निर्देश पर काम शुरू किया गया था. तभी इस मामले से जुड़ा हुआ एक मामला जालौन में सामने आया था. इसके बाद एक टीम जालौन के लिए रवाना हुई और वहीं से इस शातिर जालसाज की गिरफ्तारी भी की गई.
अमेजन कंपनी से ऑनलाइन ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
लखनऊ साइबर क्राइम और मड़ियांव पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया है. उन्होंने जालौन से जालसाज मोहित प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से आरोपी मोहित ने पूछताछ में बताया कि वह इस तरह की ठगी का काम एक साल से कर रहा है. वह अमेजन कंपनी से वर्चुअल ऑर्डर बुक कर और सामान लेने के बाद वर्चुअल डिलीवरी पिकअप करके लाखों रुपए अपने खाते में रिफंड कराकर ऑनलाइन ठगी कर चुका है. साइबर जालसाज मूल रूप से राजगढ़ मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसने पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में एक्सिस बैंक में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर लगभग 6 महीने काम भी कर चुका है. इसके बाद अमेजन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के पद पर काम करता था. जिस समय वह अमेजन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय पर कार्यरत था उस समय कंपनी ने उसको एक आईडी भी उपलब्ध कराई थी.
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमेजन कंपनी की कार्यप्रणाली से परिचित होने के कुछ दिन बाद कंपनी को छोड़ दिया. इसके बाद वह आईडी का दुरुपयोग कर वर्चुअल प्रोडक्ट को बुक कर डिलीवरी कराता था और धनराशि अपने खाते में मंगा लेता था. आरोपी अधिक धन कमाने के लिए ऐसे प्रोडक्ट बुक करता था जिनकी कीमत अधिक हो. जिन्हें कंपनी को वापस करने में कठिनाई ना हो, जैसे पीतल, तांबा के बर्तन और मूर्ति. इस प्रकार की धोखाधड़ी में उसने बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक का उपयोग किया है. अब तक इस जालसाज ने लगभग 600 प्रोडक्ट बुक कर अमेजॉन कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. इस धोखाधड़ी से उसने लगभग 15 से 20 लाख रुपए कमाए हैं.