उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पार कर रहे किसान को कार ने मारी टक्कर, मौत - लखनऊ खबर

लखनऊ की मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक किसान को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछल कर गाड़ी के बोनट पर गिर गया. हादसे में किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क पार कर रहे किसान को कार ने मारी टक्कर
सड़क पार कर रहे किसान को कार ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 8, 2020, 7:54 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक किसान को रोड पार करते समय चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछल कर गाड़ी के बोनट पर गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते मौके से कार सवार भाग निकला. हादसे में किसान की मौत हो गई.

कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
जानकारी के अनुसार पुरवा के रहने वाले टीकाराम सोमवार की शाम लगभग 5 बजे रोड पार कर रहे थे. उसी समय कानपुर की तरफ से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने घायल किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मुकदमा दर्ज
मलिहाबाद पुलिस अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तेज रफ्तार वाहनों के प्रति ग्रामीण काफी आक्रोशित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details