उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MoU Sign: दुनिया भर के लुलु मॉल्स में मिलेंगे अब यूपी के ओडीओपी उत्पाद - लुलु मॉल्स मैनेजिंग डायरेक्टर युसुफ अली

लुलु मॉल्स और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) अब दुनिया भर में बने लुलु मॉल्स में उपलब्ध होंगे.

लुलु मॉल्स और यूपी सरकार में करार
लुलु मॉल्स और यूपी सरकार में करार

By

Published : Jul 11, 2022, 9:59 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) अब दुनिया भर में बने लुलु मॉल्स की शोभा बढ़ाते दिखेंगे. लुलु शॉपिंग मॉल दुनिया भर में अपने हाइपर मार्केट में ओडीओपी के 57 प्रोडक्ट्स को शो केस कर रहा है. यही नहीं लुलु मॉल्स ने इसके लिए सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है. लुलु मॉल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमेन यूसुफ अली और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सोमवार को एक एमओयू साइन हुआ है.

लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल्स ने हाल ही में लखनऊ में अपनी नई ओपनिंग की है, जिसका उद्घाटन सीएम योगी ने रविवार को किया. इस मॉल के हाइपरमार्केट में ओडीओपी प्रोडक्ट्स के लिए शेल्फ स्पेस है. इसका मुख्य उद्देश्य ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के अवसरों को बढ़ाना है. लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल्स हाइपर मार्केट में ओडीओपी प्रोडक्ट्स को रखने के लिए लखनऊ में शॉर्टलिस्ट किए गए एफपीओ और विक्रेताओं से सीधे खरीद कर उन्हें अपने मॉल्स में स्पेस देगा. यही नहीं अब लुलु मॉल ओडीओपी कारीगरों से सीधे खरीदकर उनके प्रोडक्ट का सही दाम करीगरों को मुहैया कराएगा.


इस प्रकार लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल्स अपनी मौजूदा व्यावसायिक प्रक्रियाओं के अनुसार स्वतंत्र रूप से अधिसूचित ओडीओपी उत्पादों का चयन कर स्वतंत्र रूप से अपने विक्रेताओं या एफपीओ के साथ संलग्न कर उनकी खरीद करेगा. ODOP सेल संबंधित जिलों के ODOP उत्पाद विक्रेताओं को लुलु मॉल्स से जोड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-बढ़ती जनसंख्या पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान...पढ़िए क्या कहा

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि लुलु मॉल्स के साथ एमओयू होने से अब यहां के प्रोडक्ट विदेशों में जाएंगे, जिससे यहां के कारीगरों को अत्यधिक फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कारीगरों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके, इस दिशा में यह एमओयू कारगर साबित होगा. वहीं, लुलु मॉल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन युसुफ अली ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ओडीओपी उत्पाद पूरी तरह से इको-फ्रेंडली हैं जो हमारे पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि 45 दिनों के अंदर इन सभी ओडीओपी उत्पादों को कारीगरों से सीधे खरीद कर दुनिया भर के अपने मॉल्स में भेजेंगे. वहीं, एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि लुलु मॉल्स फ्री में हमारे सभी ओडीओपी उत्पादों को डिस्प्ले करेगा. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपने को नई उड़ान मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details