लखनऊ: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार लोडर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चला रहे युवक को गंभीर चोटें आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मौसी का लड़का गंभीर रुप से घायल हो गया है.
बीकेटी में लोडर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत - lucknow hindi news
लखनऊ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. लोडर की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया.
![बीकेटी में लोडर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:45:31:1620486931-up-luc-02-accident-motorbikeriderdiesduetoloadercollisioninbkt-pic-upc10043-08052021203133-0805f-1620486093-655.jpg)
यह भी पढे़ें:लखनऊ में सपा ने विजयलक्ष्मी को बनाया जिला पंचायत का उम्मीदवार
मौके पर हुई मौत
लखनऊ के ग्रामीण के बीकेटी थाना क्षेत्र में यह भीषण दुर्घटना भोलापुरवा कस्बे में शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास हुआ. इटौंजा के गुलालपुर निवासी अशरफ अली की जानकीपुरम में डेयरी है. अशरफ का लड़का मारुफ (25) अपनी मौसी के लड़के मुस्तकीम (23) के साथ मोटरसाइकिल पर आटा की बोरी लेकर जानकीपुरम जा रहा था. उसे अस्ती रोड तिराहे से मुड़कर लखनऊ की ओर लौटना था. उससे पहले ही लोडर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल चालक मुस्तकीम हवा में उछलकर डिवाइर पर गिरा. जिससे उसको गंभीर चोटें आ गई. घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मौसी का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बीकेटी के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है. मृतक के परिवार वालों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जायेगी.