उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत - काकोरी थाना क्षेत्र

यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ में सड़क हादसा.
लखनऊ में सड़क हादसा.

By

Published : Nov 19, 2020, 6:52 PM IST

लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र के टीएस मिश्रा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीएस मिश्रा हॉस्पिटल से करीब 200 मीटर से पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान रवि कुमार कोरी (22 साल) के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक का नाम आशीष (28 साल) है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

टीएस मिश्रा हास्पिटल से 200 मीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. मौके पर 1 युवक की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती करा दिया गया है.

प्रमेन्द्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, काकोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details