लखनऊ:शहर के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-9 में तेज रफ्तार की वजह से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस के देरी से पहुंचने पर विरोध भी जताया.
लखनऊ: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत - one died in road accident
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार युवक की डंपर की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाइक सवार की मौत
बाइक सवार की पहचान नया सरस्वती पुरम खरगापुर गोमती नगर के रहने वाले हरिराम के रूप में की गयी. वहीं डंपर चालक को भी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार की मौत की सूचना हरिराम के परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के देर से पहुंचने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. पुलिस ने विरोध कर रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.