उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, दो की हालत गंभीर - lucknow news

यूपी राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने भि़ड़ंत हो गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत

By

Published : Aug 21, 2020, 2:14 PM IST

लखनऊःराजधानी में शुक्रवार की सुबह दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना को दौरान एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलसिंह खेड़ा गांव के पास का है. जहां दो ट्रक अनियंत्रित होकर आमने-सामने से टकरा गए.

दुर्घटना के दौरान एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जिसका शव ट्रक में फंस गया. आनन-फानन में राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे हुए शव को बाहर निकाला. उसके बाद घायलों को इलाज के लिए मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. फिलहाल पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details