उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में सड़क हादसे में एक लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेन्टर भेज दिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में एक की मौत.
सड़क हादसे में एक की मौत.

By

Published : Nov 4, 2020, 8:40 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद में एक कार बाइक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई. इस टक्कर में एक लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक को मोर्चरी और घायलों को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर भेज दिया है. जहां घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार देवी प्रकाश मिश्रा अपने पुत्र आशीष मिश्रा के साथ कार से देहरादून से रायबरेली जा रहे थे. रास्ते में रहीमाबाद के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई, जिससे कार सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाइक सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया और सड़क के किनारे खड़ा एक साइकिल सवार भी घायल हो गया.

राहगीरों की सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कार का गेट तोड़कर कार सवारों बाहर निकाला गया. सभी घायलों को ट्रामा सेन्टर उपचार हेतु भेजा गया. जहां डाक्टरों ने कार सवार देवी प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. साथ ही अन्य तीनो घायलों की हालत नाजुक बनीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details