लखनऊ:राजधानी के थाना विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत देर रात जगरानी हॉस्पिटल के पास बर्थडे पार्टी से लौट रही 45 वर्षीय महिला और उसके बेटे को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रक और उसके चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
पुलिस ने बताया कि विसुना देवी मडियांव के भिठौली स्थित मायावती कॉलोनी में रहती थी. उनके पति शिवराम निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. परिवार में तीन बेटे अनिल, कपिल और सुनील रहते हैं. वह बेटे अनिल के साथ बाइक से बहन सरोजिनी के घर पर आयोजित बेटे की बर्थडे पार्टी में गई थीं. देर रात मां बेटा घर लौट रहे थे.
लखनऊ: ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, महिला की मौत, बेटा घायल - ट्रक की जोरजदार टक्कर से एक महिला की मौत
राजधानी लखनऊ में एक महिला और उसके बेटे को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लखनऊ में सड़क हादसे में एक महिला की मौत
तभी जगरानी हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक पर सवार मां-बेटे दोनों सड़क पर गिर गए. इस दौरान विसुना देवी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जबकि अनिल दूर जाकर गिरा. आसपास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने विसुना देवी को मृत घोषित कर दिया.