लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वाहन में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
लखनऊ: ऑटो पलटने से एक की मौत, कई घायल
लखनऊ में आज सवारियों से भरी एक ऑटो पलट गई. इसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. वहीं इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. घायलों का इलाज चल रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड पर जीसीआरजी कॉलेज के निकट यह दुर्घटना शाम करीब पांच बजे के आसपास हुई. चंद्रिका देवी मंदिर बंद होने के बावजूद अमावस्या के अवसर पर मेले में लोगों का आवागम जारी रहा.
मंदिर से सवारियों को लेकर लौट रही तेज रफ्तार ऑटो जीसीआरजी कॉलेज के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई. सड़क चौड़ीकरण के लिये सड़क किनारे मिट्टी की खोदाई होने की वजह से आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.