लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही दूसरे गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू जानवरों की मृत्यु हो गई.
लखनऊ: आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत, 4 लोग घायल - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही उसी परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पास के दूसरे गांव में तीन दुधारू पशुओं की मौत भी आकाशीय बिजली गिरने से हो गई.
राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के गरीब खेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से रामभरोसे नाम के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में रामभरोसे की पत्नी, बेटा, दामाद और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है.
ग्रामीणों ने कई घंटों तक एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन मौके पर 3 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पास के दूसरे गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंचे सपा विधायक अमरीश पुष्कर ने एसडीएम से बात कर आर्थिक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया.