उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन को मिली थाने की कमान, सामने देख शोहदों की निकली जान

अभियान 'मिशन शक्ति' के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में थाना प्रभारी और कोतवाल के पद की कमान छात्राओं के हाथ में दी गई. अभियान की शुरुआत छात्राओं के भीतर हिम्मत और हौसला बढ़ाने के लिए की गई.

By

Published : Nov 20, 2020, 10:40 PM IST

अभियान 'मिशन शक्ति' के तहत छात्रा बनी कोतवाल.
अभियान 'मिशन शक्ति' के तहत छात्रा बनी कोतवाल.

लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में 'मिशन शक्ति' के तहत कक्षा 10 की टॉपर छात्रा अर्पिता सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया. वहां थाना प्रभारी अर्पिता सिंह ने थाने पर आये लोगों की फरियाद सुनी और समस्याओं का निस्तारण कराया.

लखनऊ.

अमरोहा में थाना प्रभारी ने मनचलों को लगाई फटकार
अमरोहा में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए गजरौला बस्ती निवासी राधिका कौशिक को 1 दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया. राधिका कौशिक ने कस्बे का निरीक्षण करते हुए सड़कों पर दौड़ रहे मनचलों को फटकार लगाई. चेकिंग के दौरान मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया.

अमरोहा में थाना प्रभारी ने मनचलों को लगाई फटकार.

मथुरा में 1 दिन की पुलिस अधिकारी बनी किशोरी
मथुरा में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 11 वर्षीय अंजू सक्सेना को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया. अंजू सक्सेना ने गोविंद नगर थाने में बैठकर दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया.

मथुरा में 1 दिन की पुलिस अधिकारी बनी किशोरी .

बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर हजरतगंज कोतवाल बनी छात्रा
यूपी की राजधानी लखनऊ में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गोयनका कॉलेज की छात्रा गार्गी द्विवेदी को हजरतगंज थाने का कोतवाल बनाया गया. कोतवाल बनने के बाद छात्रा ने थाने पर आई 2 फरियादियों की शिकायत भी सुनी और उसको निस्तारण करने के निर्देश दिए.

सुलतानपुर की रितुल पांडेय बनी 2 घंटे की नगर कोतवाल
यूपी के सुलतानपुर जिले में गोपाल पब्लिक इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट छात्रा रितुल पांडेय को एसपी शिव हरी मीणा ने 2 घंटे के लिए नगर कोतवाली का कार्यभार सौंपा, जिसके बाद भ्रमण के लिए निकली छात्रा रितुल पांडेय ने लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही.

सुलतानपुर की रितुल पांडेय बनी 2 घंटे की नगर कोतवाल

छात्रा बनी कोतवाल ने सुनी फरियादियों की गुहार
लखनऊ स्थित सीएमएस की छात्रा अमृतानशी राज को 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर एक दिन के लिए गाजीपुर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया. चार्ज संभालते ही अमृतानशी राज ने थाने पर आए फरियादियों की फरियाद सुनी और आवश्य कार्रवाई के निर्देश दिए.

छात्रा बनी कोतवाल ने सुनी फरियादियों की गुहार.

इसे भी पढ़ें-बढ़ रहे अपराध, इस्तीफा दें सीएम योगी आदित्यनाथ: संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details