उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन कल, इन विषयों पर होगी चर्चा - एकेटीयू में एचआर कॉन्क्लेव

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कल यानी 30 जनवरी को एक दिवसीय एचआर कॉन्क्लेव होगा. एचआर कॉन्क्लेव का उद्देश्य इंडस्ट्री एकेडमिक कोलैबोरेशन को बढ़ावा देना रहेगा.

एकेटीयू में एक दिवसीय एचआर कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी
एकेटीयू में एक दिवसीय एचआर कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी

By

Published : Jan 29, 2021, 7:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 30 जनवरी को एक दिवसीय एचआर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा. एचआर कॉन्क्लेव में जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगी.

जीएलए विवि की कुलपति ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगी
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि एचआर कॉन्क्लेव का उद्देश्य इंडस्ट्री एकेडमिक कोलैबोरेशन को बढ़ावा देना रहेगा. एचआर कॉन्क्लेव रीडिफाइनिंग एचआर ड्यूरिंग एंड पोस्ट पेडमिक विषय पर आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि एचआर कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री में महामारी के समय और उसके उपरांत रोजगार की संभावनाओं एवं चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. एचआर कॉन्क्लेव में जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा की कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगी.

कॉन्क्लेव में ये भी करेंगे प्रतिभाग

कैडिला फार्मूस्टिकल लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद कुमार राजपूत, आईबीएम के एचआर लीडर मनदीप कौर, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के एजीएम एचआर सर्वेश भदौरिया, टीसीएस के जीएम एचआर राज गुप्ता और माइंड योर फ्लीट सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीएचआरओ देबजनी राय बतौर वक्ता ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details