लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं. जिसमें ज्यादातर ने अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में अभ्यास भी शुरू कर दिया है, जबकि बचे हुए खिलाड़ी बुधवार को पहुंचेंगे. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन के अलावा कुलदीप यादव शुभ्मन गिल व कुछ अन्य प्रमुख क्रिकेटर लखनऊ आ गए हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी में छह अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच वन डे मुकाबला खेला जायेगा. दूसरी ओर टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम छह अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है. लखनऊ में होने वाले वन डे मैच में न तो विराट कोहली नजर आयेंगे और न ही रोहित शर्मा. इसलिए टी 20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ सीरीज से बाहर रहेंगे. साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर 6 से 11 अक्टूबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है.
टीम इस प्रकार है :शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.