लखनऊ:राज्य में अगले माह से तीन गुना टीकाकरण होगा. इस महाभियान को लेकर सोमवार से ट्रायल शुरू किया गया. पहले दिन तय लक्ष्य छह लाख डोज लगाने के लक्ष्य को हेल्थ टीम ने पूरा कर लिया. इसमें पहुंचे लोगों का ऑन द स्पॉट पर पंजीकरण किया गया और कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है.
स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई के मुताबिक सोमवार को 6 लाख 90 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. यह एक दिन में सबसे ज्यादा डोज लगाने का रिकार्ड बना है. राज्य में कुल 2 करोड़ 56 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका आधे से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- ढाई करोड़ लोगों को लगी कोरोना डोज, कल खुलेगा पोर्टल
उन्होंन बताया कि जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में जुलाई में हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया. सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.