लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके हजरतगंज का हैं. जहां व्यापारी कुलबीर कोहली की पत्नी से रियल स्टेट कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी की कुलबीर कोहली की पत्नी नरेंद्र कौर का आरोप है कि, रियल स्टेट की कंपनी मशाया ग्रुप और साइंस सिटी ने निवेश के नाम पर उनसे पहले 1 करोड़ 4 लाख रुपये चेक लिया. इसके बाद उनसे 18 लाख रुपये लिए गए. जिसे कंपनी ने ठग लिए. इसको लेकर व्यापारी की पत्नी नरेंद्र कौर ने कंपनी के निदेशक समेत कई अन्य के खिलाफ गोमती नगर थाने में बुधवार को तहरीर दी. इसको संज्ञान में लेते हुए गोमती नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
लखनऊ: रियल स्टेट कंपनी में निवेश के नाम पर व्यापारी की पत्नी 1.22 करोड़ की ठगी
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक व्यापारी की पत्नी से रियल स्टेट कंपनी में निवेश के नाम 1.22 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यापारी की पत्नी ने इस मामले में गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
व्यापारी की कुलबीर कोहली की पत्नी नरेंद्र कौर के मुताबिक, मसाया ग्रुप और साइंस सिटी उनसे निवेश के बदले मुनाफे हिस्सेदारी देने की बात कही थी. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद न ही मुनाफा दिया, न ही पैसे देने को तैयार हुए. जिसके बाद उन्होंने गोमती नगर थाने में तहरीर दी.
गोमती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हजरतगंज पार्क रोड निवासी कुलबीर कोहली की पत्नी नरेंद्र कौर का आरोप है कि बीते कुछ दिन पहले उन्हें कैपिटल इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने संपर्क किया. उसके बाद उनकी बात नोएडा में रहने वाले कंपनी के मालिक सौरभ रोसा से हुई. कंपनी के निदेशक ने उन्हें बताया था कि इन्वेस्टमेंट के बदले हमारी कंपनी मुनाफा देती है. जिसके बाद झांसे में आकर व्यापारी की पत्नी ने एक करोड़ 4 लाख के चेक दिए. इसके बाद मुनाफे का पैसा मांगने पर कंपनी की ओर से टालमटोल की जाने लगी और कंपनी के लोग उन्हें धमकी देने लगे. गोमती नगर पुलिस ने तहरीर के अनुसार धारा 420, 506, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.