उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक के पास से डेढ़ करोड़ बरामद - लखनऊ में इनकम टैक्स के छापे

लखनऊ के सरोजनीनगर में इनकम टैक्स टीम ने शुक्रवार देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक डीपी सिंह के पास से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए.

इनकम टैक्स विभाग.
इनकम टैक्स विभाग.

By

Published : Mar 5, 2022, 12:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में इनकम टैक्स टीम ने शुक्रवार देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक डीपी सिंह के पास से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए. इनकम टैक्स टीम डीपी सिंह से पूछताछ करने के लिए अपने साथ आईटी मुख्यालय ले गई थी.

पुलिस के मुताबिक, इनकम टैक्स के अधिकारियों को उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक डीपी सिंह के पास डेढ़ करोड़ रुपये होने की सूचना मिली थी. उद्यमिता विकास संस्थान का कार्यालय सरोजनीनगर में ही है. टीम जब उनके कार्यालय जा रही थी तब सूचना मिली कि वे वहां से निकल गए है. जिस पर उन्होंने पुलिस सहायता मांगी. जिसके बाद डीपी सिंह को पुलिस की सहायता से आईटी की टीम ने रोक कर उनकी तलाशी ली. जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए.

एडीसीपी मध्य राघवेन्द्र मिश्र ने बताया कि आयकर विभाग के अफसर डीपी सिंह को अपने कार्यालय लेकर चले गये. आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम ही कर रही है.

इसे भी पढे़ं-Kanpur Raid : पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details