लखनऊ: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर - one criminal shot dead in pratapgarh
![लखनऊ: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3483866-234-3483866-1559789279337.jpg)
STF ने मुठभेड़ में मारा एक वांटेड.
2019-06-06 08:13:45
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हथियार भी किये बरामद
लखनऊ: STF ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश तौकीर को मार गिराया है. तौकीर पर हत्या, डकैती, रंगदारी बसूलने, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज थे.
क्या है पूरा मामला
- एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह की अगुवाई में हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश तौकीर मारा गया.
- आरोपी तौकीर पर हत्या, डकैती, रंगदारी बसूलने, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज थे.
- STF के अनुसार आरोपी ने प्रतापगढ़ में कई सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था.
- आरोपी पर मार्बल व्यवसाई राजेश सिंह, जेल वार्डन हर नारायण त्रिवेदी, ग्राम प्रधान दिनेश दुबे की हत्या का आरोप है.
- मुखबिर से सूचना मिलने पर एसटीएफ ने इनामी अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है.
Last Updated : Jun 6, 2019, 2:10 PM IST