उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर विकास खंड का एक परिषदीय विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में होगा अपग्रेड, इतना मिला बजट - UP Hindi News

उत्तर प्रदेश सरकार ने आम बजट में शिक्षा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस बजट में से बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 7:14 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने आम बजट 2023-24 में शिक्षा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये की धनराशि देने का प्रावधान किया है. इस बजट में से बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के लिए एक हजार करोड़ रुपये से प्रत्येक विकास खंड में एक-एक (कुल 880) मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को विकसित किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य आगामी 3 वर्षों में लगभग 4000 (प्रत्येक विकास खंड में 4-5) अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को विकसित करने का है.

पहले चरण में 704 परिषदीय विद्यालय अपग्रेड करेगा बेसिक शिक्षा विभागः महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि इन विद्यालयों को तय मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा और मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाएगा. प्रत्येक कंपोजिट विद्यालय में लगभग 1.42 करोड़ रुपये से अवस्थापना सुविधाओं को अपग्रेड किए जाने का प्रावधान किया गया है. इस प्रकार से प्रथम चरण में बेसिक शिक्षा विभाग के लिए आवंटित बजट 1,000 करोड़ रुपये से लगभग 704 परिषदीय विद्यालयों को मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा.

कौशल विकास को दिया जाएगा प्रोत्साहनः मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के अंतर्गत पहले से संचालित परिषदीय कंपोजिट विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ ग्रेड लर्निंग कांसेप्ट के आधार पर अपग्रेड किया जाएगा. इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप बच्चों का समावेशी एवं कौशल विकास को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा. इन विद्यालयों के अपग्रेडेशन के बाद प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 के लिए प्रति वर्ग पृथक-पृथक कक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय में होंगी ये सुविधाएं

  • एक साथ बैठकर पुस्तकें पढ़ने के लिए समर्पित एवं समृद्ध बाल मैत्रिक फर्नीचरयुक्त पुस्तकालय.
  • लैंग्वेज लैब की सुविधा के साथ कंप्यूटर लैब.
  • रोबोटिक्स लर्निंग, विज्ञान एवं गणित विषयों के लिए मॉड्यूलर कम्पोजिट प्रयोगशाला.
  • डिजिटल लर्निंग के लिए इंटरएक्टिव डिस्प्ले बोर्ड एवं वर्चुअल कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट क्लास.
  • शौचालय सुविधा के साथ स्टाफ रूम.
  • बाल वाटिका, पोषण वाटिका.
  • वाई-फाई एवं ऑनलाइन सीसीटीवी सर्विलांस.
  • बाल सुलभ फर्नीचर एवं मॉड्यूलर डेस्क-बेंच.
  • सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी की तैनाती.
  • खेल का मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टीपल एक्टिविटी हॉल.
  • सोलर पैनल एवं वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना.
  • आरओ एंड यूवी वॉटर प्लांट, मिड-डे-मील किचन व डायनिंग हॉल, वॉशिंग एरिया, मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट की इंटीग्रेटेड व्यवस्था.
  • आधुनिक अग्निशमन यंत्र

प्रत्येक विद्यालय में होंगे 450 छात्रःप्रत्येक विद्यालय को लगभग 450 छात्र-छात्राओं की क्षमता के साथ विकसित किया जाएगा. इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण बौद्धिक विकास को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक परिवेश के लिए तैयार किया जाएगा, जहां पहले से निर्मित समस्त सुविधाओं एवं कक्षा का सुदृढ़ीकरण करते हुए जल एवं स्वच्छता संबंधी अवस्थापना सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः फर्जी नियुक्ति और धर्मांतरण मामले में प्रयागराज पुलिस ने नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details