उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डायल 108 के दफ्तर में पहुंचा कोरोना वायरस, कर्मचारी संक्रमित - covid 19 cases in uttar pradesh

यूपी की राजधानी लखनऊ में आपातकाल डायल 108 के ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे फ्लोर को सील कर दिया गया है.

108 कार्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव.
108 कार्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jun 21, 2020, 4:20 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आपातकालीन सुविधाएं प्रदान करने वाली डायल 108 के दफ्तर तक इस खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. यहां पर रविवार को कार्यालय में कार्यरत एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उस पूरे फ्लोर को ही बंद करवा दिया गया है. वहां पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की जानकारी जुटाकर सैंपलिंग ली जा रही है.

कोरोना वायरस का कहर अब राजधानी लखनऊ के आपातकालीन सुविधा डायल 108 के कार्यालय तक भी पहुंच गया है. आशियाना स्थित 108 के कार्यालय में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

फ्लोर पर लगाया गया ताला
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के अनुसार उस व्यक्ति को लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के कोरोना वार्ड के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा आपातकाल 108 कार्यालय के सेकेंड फ्लोर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहां पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

कर्मचारियों की होगी कोरोना जांच
सीएमओ के अनुसार कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जानकारी जुटाई जा रही है. सेकेंड फ्लोर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच कराई जाएगी. इसके संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए कुछ व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.


युवक के कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 108 कार्यालय के सेकेंड फ्लोर पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details