लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अड़ियल रुख के चलते शहर में संचालित मेट्रो और सिटी बस में सफर के लिए बनी वन सिटी वन कार्ड योजना अधर में लटकी हुई है. यह योजना कई माह पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन दोनों विभागों का तालमेल बन ही नहीं पा रहा है क्योंकि सिटी ट्रांसपोर्ट मुफ्त में मेट्रो से कार्ड चाह रहा था. वहीं मेट्रो कारपोरेशन ने मुफ्त में कार्ड देने से साफ मना कर दिया, जिससे एक ही कार्ड पर यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर करने से वंचित हो रहे हैं.
महत्वपूर्ण बिन्दु-
- लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड वन सिटी वन कार्ड स्मार्ट कार्ड लांच करना चाह रहा है.
- इस कार्ड के द्वारा यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
- लखनऊ मेट्रो अधिकारियों के साथ सिटी बस के अफसरों की बैठक कई बार हो चुकी है.
- लखनऊ मेट्रो सिटी बस प्रबंधन को एक कार्ड 110 रुपये में खरीदने की बात कर रहा है.
- सिटी बस प्रबंधन इतनी कीमत पर कार्ड लेकर यात्रियों पर भार डालने से कतरा रहा है.
- लखनऊ मेट्रो का जो कार्ड है वही सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.
- दोनों विभागों के आपसी तालमेल न होने के कारण यात्रियों को वन सिटी वन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी बसों में नया कार्ड रीड करने वाली मशीनों की व्यवस्था कर ली है.