उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना - corona virus

यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर अलर्ट जारी (One case of Covid in lucknow) किया गया है. वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कोविड का एक मामला सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:22 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. आलमबाग के चंदरनगर निवासी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. फिलहाल महिला होम आइसोलेशन में है. महिला का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है. केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट है.

महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य :सूत्रों के मुताबिक, महिला को पिछले सप्ताह सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण हुए. स्थानीय डॉक्टर को दिखाया. सामान्य दवाओं से फायदा नहीं हुआ. लक्षणों के आधार पर डॉक्टर ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी. महिला ने कोविड की जांच कराई. जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण का कहना है कि 'महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है. उसमें कोई भी गंभीर लक्षण नहीं हैं. महिला को होम क्वॉरटीन किया गया है. फिलहाल टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही है. मरीज से नमूना लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज की सेहत की निगरानी कर रही है. फोन पर मरीज की सेहत का हाल लिया जा रहा है.

अधिकारी बोले- घबराने की बात नहीं :स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'अलर्ट जारी होने के बाद कोविड का पहला मामला सामने आया है. सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि घबराने की बात नहीं है.'

यह भी पढ़ें : भारत में कोविड के 594 नए मामले, राज्यों ने अपने स्तर पर शुरू की तैयारियां

यह भी पढ़ें : कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 से घबराने की जरूरत नहीं, विशेषज्ञों ने कहा-फिर वही तरीके अपनाएं

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details