लखनऊ: वैसे तो दुनिया में बेहतरीन कारीगरी के बेशकीमती सामानों की बिक्री करोड़ों में होती है. उनके चाहने वाले पसंद आने पर उस चीज की मुहमांगी कीमत देते हैं, फिर चाहे कोई हीरा हो, घढ़ी हो, पेंटिग हो या फिर कपड़े. मगर आज हम आपको बेहद पुरानी शराब की एक बोतल की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कीमत सुनकर भले आप चौके न मगर हैरत में जरुर पड़ जाएगें. दरअसल, दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की की नीलामी हुई है, और इसकी नीलामी एक लाख सैतिस हजार डॉलर यानि एक करोड़ रुपये से ज्यादा में हुई है.
तकरीबन 250 साल पुरानी व्हिस्की कोई साधारण शराब नहीं है. डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक इस ओल्ड इंगलेड्यू व्हिस्की को 1860 में बोतल बंद किया गया था. मगर जानकार मानते हैं कि इसके अंदर भरी हुई शराब करीब एक सदी पुरानी है. 19वीं सदी की इस बोतल को जार्जिया के लेग्रेंज में एक जरनल स्टोर में बोतल बंद किया गया था. वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की भारतीय ब्रांड की हैं. इंटरनेशनल फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी मशहूर लिस्ट में 25 व्हिस्की के ब्रांड्स को शामिल किया है. जिनमें 13 ब्रांडस भारतीय हैं.