उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाइवे पर लिफ्ट देने के बहाने व्यापारी से लूटे थे चार लाख, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार - ड्राइवर

हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. धरपकड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर दो बदमाश भाग निकले. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लोगों से लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल ली जाने वाली कार बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश ने 12 सितंबर को एक राहगीर को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 7:01 AM IST

लखनऊ : हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग (Hardoi National Highway) पर कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. धरपकड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर दो बदमाश भाग निकले. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लोगों से लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल ली जाने वाली कार बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश ने 12 सितंबर को एक राहगीर को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस लूटपाट गैंग के फरार दो बदमाशों की तलाश में जुटी है.


इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखवीर सिंह भदौरिया (Inspector Dubagga Sukhveer Singh Bhadauria) ने बताया कि 12 सितंबर 2022 को मलिहाबाद के मुजासा गांव के रहने वाले अबरार अहमद शाम को घर जाने के लिए हरदोई लखनऊ मार्ग पर खड़े थे. इस दौरान उनके पास एक स्विफ्ट वीडीआई कार आकर रुकी और लिफ्ट देने की बात कही. अबरार कार में बैठ गए और थोड़ी देर चलने के बाद पीछे बैठे दो लोगों ने उनकी जेब काट दी. यह देख अबरार ने ऐतराज जताया और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए कार सवार युवकों ने अबरार से चार लाख रुपये लूट लिए और कुछ दूर आगे जाकर धक्का देकर कार से बाहर निकाल दिया.


अबरार अहमद की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थीं. बुधवार सुबह अबरार किसी काम से दुबग्गा आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने वही कार देखी तो शोर मचा दिया. यह देख कार में बैठे दो युवक भाग निकले और ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके पास से लूट गए 20050 बरामद हुए और बाकी के रुपये खर्च करने की बात कबूली. घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट वीडीआई कार बरामद हुई. पकड़ा गए लुटेरा रितेश कुमार भरद्वाज उर्फ शनि मोहल्ला दालमीर थाना शमसाबाद जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला है. रितेश ने बताया कि उनका गिरोह हाइवे पर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करता है. उनके दो साथी मौके से भाग निकले हैं उन पर उन्नाव और हरदोई के कई थानों में मुकदमे दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार किए गए लुटेरे से मौके से फरार हुए उनके दो साथियों के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय कैंटीन में छात्र पर जानलेवा हमला, ट्राॅमा सेंटर रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details