लखनऊ: नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने को लेकर प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर निकायों में अब तक 5,183 टीमों के माध्यम से 2,00,049 स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया गया है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स (सफाई कर्मचारी) दिन रात सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग के कार्य में जुटे हैं. सफाई मित्र दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए अब तक करीब डेढ़ लाख सफाई कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है. उन्हें निरंतर सुरक्षा किट मुहैया की जा रही है. साथ ही उनके वेतन व भत्तों को समय से रिलीज करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.
इस तरह हुआ टीकाकरण
नगर विकास मंत्री टंडन ने बताया कि प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में अब तक प्रथम चरण में 84,364 व द्वितीय चरण में 65,559 सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया है. दोनों चरणों के अनुसार प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में 1,49,923 फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. प्रदेश भर में कोविड-19 के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों द्वारा घरों, बाजारों व सरकारी कार्यालयों में निरंतर दिन रात सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष सफाई अभियान के तहत दिन और रात दोनों समय सड़कों की सफाई और चूने का छिड़काव आदि किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान