लखनऊ:थाना काकोरी क्षेत्र में बीते दिनों अम्रपाली योजना दुबग्गा में डकैती के घटना का अंजाम देने वाला वांछित अपराधी लड्डू उर्फ मोहम्मद गुफरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काकोरी पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर करीब 10:00 बजे घैला पुल जेहटा मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है. दरअसल, काकोरी क्षेत्र के अम्रपाली योजना दुबग्गा में बीते दिनों आठ लोगों ने डकैती का अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने इस घटना में संलिप्त सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी लड्डू उर्फ गुफरान फरार चल रहा था, जिसको लेकर दक्षिणी पुलिस उपायुक्त रईस अख्तर ने इस आरोपी के ऊपर 25,000 का इनाम घोषित किया था.