उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा की दुकान पर लूट करने वाले बदमाशों का साथी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में चार बदमाश सर्राफा की दुकान पर लूट करने में असफल होने पर एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से इस घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : May 3, 2021, 11:08 PM IST

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की देर शाम को बाइक से आए चार बदमाशों ने लूट में असफल होने पर पीयूष अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए थे. बदमाशों ने पीयूष को गोली इसलिए मारी थी, क्योंकि उसने बदमाशों की इस योजना पर पानी फेर दिया था. इस घटना के बाद से लगातार पुलिस घटनास्थल के आस-पास समेत कई जगहों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी. इसी बीच पुलिस को छुइया पुरवा चौकी के पास लगे कैमरे में इन बदमाशों की फुटेज मिल गई, जिसमें बदमाश लूट की योजना बनाते दिखाई दे रहे थे. साथ ही बदमाशों का चेहरा भी साफ नजर आ रहा था. इसी की मदद से पुलिस ने लखनऊ समेत अन्य जनपदों में दबिश देना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को इस घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास करने में जुटी हुई है.

क्या है मामला
बताते चलें कि, शुक्रवार की शाम को अंजनी सर्राफा ज्वेलर्स दुकान मालिक अनुराग अवस्थी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच चार बदमाश दो बाइक और दो स्कूटी से एक काला बैग लेकर आये. एक बदमाश बाहर खड़ा होकर आने-जाने वालों की निगरानी कर रहा था, जबकि अन्य बदमाश असलहे की नोंक पर दुकान में लूटपाट कर रहे थे. बदमाशों के बीच फंसे होने के बावजूद अनुराग अवस्थी ने शोर मचाकर मदद मांगी थी. तभी बगल में किराना की दुकान चला रहे पीयूष अग्रवाल ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक बदमाश को पीछे से दबोच लिया. इस दौरान बदमाशों ने खुद को फंसता देख पीयूष को गोली दी और मारकर मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें-कोविड संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान

इस घटना के खुलासे के विषय पर गुडंबा इंस्पेक्टर फरीद अहमद से पूछा गया तो उन्होंने कहा है अभी इस मामले पर जांच चल रही है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है एक बदमाश को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ करने के दौरान उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details