लखनऊ: हजरतगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अपर पुलिस आयुक्त (मध्य) और सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज के पर्यवेक्षण में हजरतगंज पुलिस ने सचिवालय में फर्जी तरह से नियुक्ति कराने वाले अमित कुमार शुक्ला निवासी अदमपुर विरकामभा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ: फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस
उत्तर प्रदेश में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के मामले आएदिन सामने आ रहे हैं. इसी के चलते राजधानी लखनऊ में एक आरोपी को फर्जी तरह से नियुक्ति कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
28 जुलाई 2020 को वादी रिंकू ग्राम सतौरा थाना जनपद तिर्वा, कन्नौज के लिखित सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. इस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना हजरतगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित कुमार को जीपीओ पाक से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से सचिवालय के विभिन्न पदों के नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र, स्टाम्प पेपर आदि बरामद किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे अन्य साथी मिलकर लोगों से विभिन्न सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद पैसे मिलने पर फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे और फरार हो जाते थे.
गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस जानकारी कर रही है. फर्जी नियुक्ति के संबंध में धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों की भी पुलिस जानकारी कर रही है. पुलिस ने अमित कुमार को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.