लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में चाकूबाजी का वीडियो. लखनऊ: सीतापुर रोड स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में अराजकता रुकने का नाम नहीं ले रही है. विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्रा को चाकू मारकर घायल किया गया है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की है पर गुरुवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस मामले में घायल छात्र की तरफ से तहरीर जानकीपुरम थाने में दी गई है. मारपीट के मामले में जो भी छात्र शामिल है उनकी शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले में शामिल सभी आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में लगातार छात्रों के बीच में गुटबाजी व वर्चस्व को लेकर इस तरह के हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे रोक पाने में विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस में छात्रों के बीच में वर्चस्व को लेकर लगातार अराजकता का माहौल रहता है. मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था. इसी दौरान फार्मेसी फर्स्ट ईयर के छात्र असलम मंसूरी कैंपस पहुंचा था. वह अपने विभाग के सीडीओ पर था. उसी समय बीटेक सेकेंड ईयर के छात्रों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में छात्र पर चाकू से कई हमले किए गए. हमला करने वाले छात्र अपने मुंह पर नकाब बांधकर हाथों में डंडे वह लाठियां लेकर पहुंचे थे. जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
न्यू कैंपस में हुए इस विवाद में जिस छात्र पर चाकू से हमला किया गया है वह पहले से ही मारपीट के आरोप में विश्वविद्यालय से निलंबित चल रहा है. मामले की जानकारी होने पर जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पीड़ित छात्रा से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह फीस जमा करने के लिए परिसर आया था. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि निलंबित छात्र का विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है. उसे जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन अनुमति नहीं देता वह पढ़ाई करने के लिए या किसी भी काम के लिए परिसर के अंदर प्रवेश नहीं ले सकता है.
ये भी पढ़ेंः धरने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जानिए वजह