उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुशासन दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश भर में निकालेगी अटल युवा संकल्प बाइक रैली

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अटल युवा संकल्प यात्रा निकालेगी. आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर निकाली जाने वाली यात्रा की जिम्मेदारी पार्टी ने युवा मोर्चा को दी है.

By

Published : Dec 24, 2021, 9:09 AM IST

भाजपा प्रदेश भर में निकालेगी अटल युवा संकल्प बाइक रैली
भाजपा प्रदेश भर में निकालेगी अटल युवा संकल्प बाइक रैली

लखनऊ:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अटल युवा संकल्प यात्रा निकालेगी. आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर निकाली जाने वाली यात्रा की जिम्मेदारी पार्टी ने युवा मोर्चा को दी है. इसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा बाइक रैली निकालेंगे. युवा मोर्चा की प्रदेश सह प्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि युवा संकल्प यात्रा सभी 1918 सांगठनिक मंडलों से होकर गुजरेगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा घूमेगी. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे. कैसे प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, वंचित, महिला और युवा उत्थान की दिशा में प्रेरक व प्रभावशाली कार्य कर इनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया है.

यात्रा विधानसभा क्षेत्र केंद्रित होगी, जिसके तहत किसी एक मंडल से यात्रा का शुभारंभ होगा. जहां पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. बाइक रैली का समापन सरकार की योजनाओं और सुशासन के कार्यों पर परिचर्चा से होगा.

भाजपा प्रदेश भर में निकालेगी अटल युवा संकल्प बाइक रैली

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी 24 दिसंबर को प्रदेशवासियों को देंगे आयुष अस्पतालों का तोहफा

इसके अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में काव्यांजलि व अटल जी के जीवन के समाजिक राजनीतिक आयामों पर संगोष्ठी भी होगी. यह सभी चार कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी संगठन 24 दिसंबर को अटल जयंती की पूर्व संध्या पर भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. जिसमें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कुमार विश्वास की काव्य संध्या होगी. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा आल्हा भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details