उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायपुर से लखनऊ भेजे गए दो ऑक्सीजन टैंकर - sarguja news

राजधानी लखनऊ के लिए रायपुर से सोमवार को दो ऑक्सीजन टैंकर रवाना किए गए थे. जिसमें से एक टैंकर में तकनीकी खराबी आ गई. कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को ठीक करके लखनऊ के लिए रवाना किया गया.

सरगुजा में हुआ खराब
सरगुजा में हुआ खराब

By

Published : Apr 27, 2021, 1:18 PM IST

लखनऊ/सरगुजा:ऑक्सीजन की कमी पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने की बात कही थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ से 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे दो टैंकर राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किए गए. लेकिन सरगुजा में एक टैंकर का ब्रेकडाउन हो गया. लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद थीं. ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से खराब टैंकर की मरम्मत के बाद देर शाम उसे लखनऊ के लिए रवाना किया गया.

दो ऑक्सीजन टैंकर हुए थे यूपी के लिए रवाना

ऑक्सीजन की कमी से देश भर के लगभग सभी राज्य प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की स्थिति बेहद खराब है. यहां पर आये दिन ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हो रही हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मांग पर सोमवार को रायपुर से दो टैंकर लखनऊ के मेदांता के लिए रवाना किए गए. लेकिन सरगुजा जिले में एक टैंकर के ब्रेकडाउन होने के कारण टैंकर एनएच-130 पर मुख्य बाजार में काफी देर तक खड़ा रहा.

इसे भी पढ़ें :महासमुंद में दो सप्ताह से कोरोना वैक्सीन की कमी, 6 सेंटरों में ही हो रहा वैक्सीनेशन

जानकारी मिलने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कैट के मंत्री सौरभ अग्रवाल ने टैंकर को बनवाने की पहल की. लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद होने से कड़ी मशक्कत के बाद एक दुकान खुलवाकर मिस्त्री को बुलवाया गया. लगभग दो घंटे बाद टैंकर बन पाया. टैंकर के बनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और उसे देर शाम लगभग 8.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना किया गया. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद केवरा गांव के पास टैंकर में फिर से तकनीकी खराबी आ गई. हालांकि स्थानीय लोगों से बनवाकर टैंकर को लखनऊ के लिए रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details