लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद की गुरुवार को आयकर विभाग ने सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है.जिसके बाद मायावती ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा-
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद की गुरुवार को आयकर विभाग ने सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है.जिसके बाद मायावती ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा-
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सीबीआई छापों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए है.उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस घिनौनी हरकत से पूरा देश वाकिफ है और बसपा इससे डरने वाली नहीं है. बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है.लेकिन इससे बीएसपी डरने और झुकने वाली नहीं है.
ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला.