उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो 2020: हैरतअंगेज करतब देखकर बोले लखनऊवासी, 'बहुत ही मोटिवेशनल' - नेवी ने दिखाये करतब

यूपी के लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो के दूसरे दिन गोमती रिवर फ्रंट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस मौके पर लखनऊवासी रोमांच से भर गए. दूसरे दिन गोमती नदी के तट पर कोस्ट गार्ड के जवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए.

etv bharat
करतब दिखाता सेना का हेलिकॉप्टर.

By

Published : Feb 6, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊः 5 फरवरी से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण में लखनऊवासी फूले नहीं समा रहे हैं. वृंदावन योजना सेक्टर-15 में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. 9 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में लोगों को सेना जुड़ी गतिविधियों को आंखों के सामने देखने को मिल रहा है.


नेवी ने दिखाये करतब
गोमती रिवर फ्रंट में जहां एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ नेवी अपने करतब से लोगों का मन मोह लिया. गोमती नदी में हेलीकॉप्टर से उतरकर जवानों ने दिल जीत लिया. जब गोमती रिवर फ्रंट पर हेलीकॉप्टर आया तो लोगों अपने कैमरे निकाल कर फोटो ग्रॉफी करने लगे.

डिफेंस एक्सपो के दूसरे दिन भी लोगों का उमड़ा हुजूम.


लोगों ने सराहा
गोमती रिवर फ्रंट पर इवेंट देखने आए लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो, एक बिजनेसमैन ने कहा कि इस कार्यक्रम से भारत और प्रदेश दोनों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इससे मजबूती प्रदान होगी. वहीं उन्होंने कहा कि ग्लोबल मैप पर लखनऊ की प्रगति होगी इसके साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा.


महिलाएं भी कम नहीं
इस मौके पर महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. पेशे से हाईकोर्ट की वकील इंदू दो दिन में तीसरी बार डिफेंस एक्सपो 2020 देखने आईं हैं. उन्होंने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है. लखनऊ एक नए रास्ते पर चलेगा. वहीं पेशे से ट्रेनर कामायनी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि यह बहुत ही मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल है. लखनऊवासियों को इस पर गर्व है. बता दें कि डिफेंस एक्सपो 2020 के दूसरे दिन भारत और रूस ने करीब 14 एमओयू पर साइन किये. वहीं अमेरिका से भी रक्षा करार किये गए हैं.

यह भी पढ़ेंः- लखनऊः डिफेंस एक्सपो के लिए तैयार हो रहा गोमती रिवर फ्रंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details