लखनऊ :वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठी यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला संविदाकर्मियों ने करीब पांच दिनों बाद धरना खत्म कर दिया है. दीपावली के दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धरना दे रहीं महिलाओं से बात की और धरना खत्म कराया गया. सपा सुप्रीमो ने युवतियों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है. जिसमें वे महिलाओं के साथ दीवाली मनाते दिख रहे हैं. फिलहाल ईको गार्डन में धरना दे रहीं सभी महिला कर्मचारी अपने अपने घर जा चुकी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने X में लिखा है कि इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100' की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा 'डायल 100' की बहनों के संघर्ष की आवाज बनेगी. साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो. 'संवेदना' समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक - कोख होती है, जिससे समाज के शोषितों के लिए सद्भावना जन्म लेती है.