लखनऊ :महानगर के दुबग्गा में छेड़खानी का विरोध करने पर रविवार काे कुछ युवकों ने युवती के घर पर सुतली बम से कई बार हमला कर दिया. इससे परिवार और आसपास के लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि युवकों ने 2 दिन पहले ही घर में बम फेंकने की धमकी दी थी.
थाना प्रभारी दुबग्गा प्रवीण कुमार ने बताया कि पीरनगर में एक महिला गांजा बेचने का काम करती थी. गांजा बेचने के अरोप में उसका पति जेल में है. महिला ने यह काम बंद कर दिया था. अक्सर उसके घर पर लड़के गांजा लेने आते थे. महिला ने बताया कि दो दिन पहले 4 लड़के आए थे. उन लोगों ने बेटी से छेड़खानी कर दी. इसका विरोध किया ताे गुस्साए युवकों ने बहस करनी शुरू कर दी. घर को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी. रविवार की तड़के करीब 3 बार युवकों ने घर पर सुतली बम से हमला किया. इससे सभी लोग दहशत में आ गए. सुतली बम के धमाके से घर ने रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया.