उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑफिसर्स-डे प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारियों का बढ़ाएंगे मान - lucknow hindi news

ऑफिसर्स-डे पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का मान बढ़ाएंगे. इन अधिकारियों को उनके कामों को लेकर सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Apr 19, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊ: ऑफिसर्स-डे के मौके पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का मान बढ़ाएंगे. इन अधिकारियों को उनके कामों को लेकर सम्मानित किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों में आईएएस अधिकारियों ने मिशन मोड में काम करके प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. इसके चलते उनको यह सम्मान दिया जाएगा.

अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के काला नमक चावल के उत्पादन को बढ़ाने, प्रयागराज में कुंभ के आयोजन को सफल करने और एमएसएमई सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है. यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश के इतने अधिक आईएस एक साथ सम्मानित किए जाएंगे.

पढ़ेंः अपने उत्कृष्ट कार्यों के चलते प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित होंगे ये दो आईएएस अधिकारी

  • IAS अनिल ढींगरा को पीएम अवार्ड मिलेगा. मेरठ डीएम रहते कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया. MSME सेक्टर में देश में सर्वोच्च प्रदर्शन किया.
  • IAS दीपक मीणा को भी पीएम अवार्ड मिलेगा. सिद्धार्थनगर डीएम रहते काला नमक की खेती को बढ़ावा दिया था.
  • IAS नवनीत सिंह चहल (मथुरा डीएम) को भी पीएम अवार्ड मिलेगा,चंदौली DM रहते हुए काला चावल के खेती को बढ़ावा दिया था.
  • IAS अरविंद चौहान , प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी को भी मिलेगा पीएम द्वारा सम्मान. प्रयागराज कुंभ मेले का आयोजन किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details