लखनऊ : आज का दिन पुलिस के लिए ऐतिहासिक है. पूरे प्रदेश में आज पुलिस झंडा दिवस मना रही है. आज के दिन ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था. वहीं सभी पुलिसकर्मियों को पीड़ितों को न्याय सबको सुरक्षा सम्मान दिलाने का संकल्प भी दिलाया था. आज राजधानी लखनऊ में भी पुलिस लाइन से लेकर डीजीपी मुख्यालय में भी झंडा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस झंडे का बैच लगाया और पुलिस झंडे का एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस मौके पर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को आज के दिन के लिए बधाई दी है.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सीएम योगी को पुलिस झंडे का बैच लगाया. डीजीपी ने मुख्यमंत्री को लगाया पुलिस झंडे का बैच
आज पूरे प्रदेश की पुलिस अपने ऐतिहासिक दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मना रही है. आज ही के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था. इस खास मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडा दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन सभी पुलिसकर्मी एक दूसरे को पुलिस झंडे का बैच लगाते हैं. वहीं आज प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलकर उन्हें पुलिस झंडे का बैच प्रदान किया और पुलिस झंडे का एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी झंडा दिवस की सभी पुलिस को बधाई दी है.
पुलिस लाइन में भी मनाया गया झंडा दिवस
राजधानी की पुलिस लाइन में भी आज झंडा दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस झंडे का प्रतीक चिन्ह लगाया.