उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की :अजय कुमार लल्लू - 12 हजार किसान ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आत्महत्या की दर में बढ़ोत्तरी हुई है.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Jan 17, 2020, 6:34 PM IST

लखनऊःकिसानों की आत्महत्या का सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला. शुक्रवार को राजधानी में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हर रोज 35 किसान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? भाजपा को इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी किसानों के उत्थान की झूठी कहानी सुना रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
'भाजपा सरकार को किसानों की पीड़ा का अंदाजा नहीं'प्रदेश के सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रगतिशील कृषक सम्मेलन में किसानों के उत्थान का दावा किया था. इस दावे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर पलटवार किया. भाजपा पर पूंजीवादी होने का आरोप लगाते हुए लल्लू सिंह ने कहा कि सीएम को किसानों की पीड़ा का अंदाजा नहीं है. यही वजह है कि वह जमीनी हकीकत जाने बगैर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- केसर की खेती से बदायूं के किसान की आय होगी दोगुनी

आत्महत्या की दर 45 फीसदी बढ़ी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 के मुकाबले देश में किसानों के आत्महत्या की दर 45 फीसदी बढ़ गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर रोज 35 किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं. देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या की घटनाएं 2014 के बाद हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- औरैया में हुई बेमौसम बरसात से किसान परेशान, फसलें हो रही बर्बाद

'कृषि विकास दर में बड़ी गिरावट'
पिछले 3 वर्ष में 12 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. यूपीए सरकार के समय कृषि विकास दर 3.6% औसत थी, लेकिन इस समय 1.9% रह गई है. आजादी के बाद कृषि विकास दर में यह सबसे बड़ी गिरावट है.

यूपीए सरकार के समय ग्रामीण आय 17.6% थी, जो घटकर अब 6.6% रह गई है. साथ ही अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों की समस्या को दूर करने के बजाए भाजपा ने पूंजीपतियों का 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपया माफ कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details