लखनऊ: विश्व उर्दू दिवस के मौके पर उर्दू के चाहने वाले और उर्दू संस्थाएं बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करती हैं. इसी के चलते उर्दू दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में फकरुद्दीन अली अहमद कमेटी में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और कहा कि उर्दू किसी एक धर्म की जुबान नहीं है, यह सभी की जुबान है और यह प्यार-मोहब्बत का पैगाम देती है.
फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी की ओर से विश्व उर्दू दिवस के मौके पर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उर्दू जुबान को बढ़ावा देने की बात की. उन्होंने कहा कि उर्दू जुबान प्यार और मोहब्बत का पैगाम देती है. यह धर्म की सीमाओं को तोड़ती है. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिस तरह का समन्वय भाषाओं में है, उसी तरह का समन्वय हिंदू और मुसलमान भाइयों में भी रहे, जिससे सामाजिक सद्भाव बना रहे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उर्दू के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी सुनवाई मामले में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, शेयर किया वीडियो