लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को विधानसभा में सदन के अंदर प्रथम पंक्ति पर बैठने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को सदन के अंदर अलग-थलग कर सपा विधायकों की लॉबी से दूर करने का निर्णय लिया है. शिवपाल सिंह यादव से पूरी तरह से दूरी बनाने को लेकर यह पत्र लिखा गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर और सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में मिली पराजय के बाद से अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच लगातार नाराजगी देखने को मिल रही है. जिसमे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Progressive Samajwadi Party) शिवपाल सिंह यादव ने भी समाजवादी पार्टी से पूरी तरह दूरी बना ली है. सिर्फ कहने भर के लिए वह समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. सबसे खास बात यह है कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने सदन के अंदर अपने भतीजे अखिलेश यादव पर तंज कसे थे. इसके अलावा उन्होंने अखिलेश यादव पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए थे.
विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से
अब जब मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सोची-समझी रणनीति और पार्टी नेताओं के सुझाव पर शिवपाल सिंह यादव को सपा विधायकों की लॉबी से पूरी तरह दूर करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि शिवपाल सिंह यादव पार्टी के वरिष्ठ विधायक हैं. इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसी स्थिति में उनके बैठने के लिए सदन में प्रथम पंक्ति पर सीट आरक्षित की जाए.
समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार से शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव से नाराज हैं. उसी तरह समय-समय पर उन पर निशाना भी साधते रहते हैं. इससे भाजपा को भी सपा पर हमलावर होने का मौका मिल जाता है. ऐसी स्थिति में मानसून सत्र के दौरान सदन के अंदर वह अगर कोई बात सपा नेतृत्व को लेकर सपा लॉबी में रहते हुए कहें तो इससे अच्छे संदेश नहीं जाते हैं. इससे बचने के लिए अखिलेश यादव ने उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश करते हुए और सपा विधायकों की लॉबी से दूर रखने को लेकर उनकी सीट अलग से आरक्षित करने की मांग की है.