उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 10 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लगेगी मुहर - यूपी समाचार

पिछले कई माह से कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चली आ रही अटकलों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले विराम लगने वाला है. 10 अगस्त को सीडब्ल्यूसी की दिल्ली में बैठक होनी है, जहां बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के रूप में किसी वरिष्ठ नेता पर मुहर लगाई जाएगी.

10अगस्त को लगेगी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मुहर.

By

Published : Aug 8, 2019, 8:10 PM IST

लखनऊ:पिछले कई माह से कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चली आ रही अटकलों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले विराम लग जाएगा. 10 अगस्त को सीडब्ल्यूसी की दिल्ली में बैठक होनी है, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए किसी न किसी के नाम पर मुहर लग जाएगी.

10अगस्त को लगेगी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मुहर.

बुधवार को ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी से नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर 2 घंटे तक बैठक की है.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कमेटी की बैठक 10 अगस्त को-

  • लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफा दे दिया था.
  • कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अब राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश अध्यक्ष के नामों को लेकर पार्टी जरा भी देरी नहीं करना चाहती.
  • वर्किंग कमेटी की 10 अगस्त को होने वाली बैठक में कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगते ही स्वतंत्रता दिवस से पहले यूपी कांग्रेस को भी नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी सरकार 9 अगस्त को पौधरोपण का बनाएगी विश्व रिकॉर्ड

10 अगस्त को सीडब्ल्यूसी की मीटिंग है, उसमें अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष तय हो जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी यूपी को बेहतर नेतृत्व देना चाहती हैं. इसी सिलसिले में वरिष्ठ नेताओं से लगातार बैठक कर रही हैं.
बृजेंद्र सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details