लखनऊःमाध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है. पहली बार छात्र-छात्राओं को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी मिलेगी. 70 नंबर के प्रश्नपत्र में से 50 नंबर के उत्तर वर्णनात्मक (analytical answers) लिखने होंगे और 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective questions) होंगे, जिसका जवाब ओएमआर शीट ( OMR sheet) पर देना होगा. ओएमआर भरने में एक गलती भी हुई तो पूरे 20 नंबर कट जाएंगे क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कम्प्यूटर से होगा.
UP Board exam 2023: OMR sheet में एक गलती पर कटेगा नंबर, जानिए कैसे भरें सही जवाब - माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड
OMR sheet in UP Board exam 2023 : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने इस बार हाईस्कूल के परीक्षा में बदलाव किया है. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा इस साल बदले पैटर्न पर होगी. इस बार 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब ओएमआर शीट ( Optical Mark Recognition sheet) पर मार्क करने होंंगे. OMR sheet पर दिए गोले को कलर करना थोड़ा तकनीकी मसला है इसलिए ध्यान दें..
![UP Board exam 2023: OMR sheet में एक गलती पर कटेगा नंबर, जानिए कैसे भरें सही जवाब Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17667595-thumbnail-4x3-paper.jpg)
Etv Bharat
कक्ष निरीक्षक का सिग्नेचर व मोहर जरूरी :शिक्षक नवल अवस्थी के अनुसार, छात्र यह ख्याल रखें कि हर ओएमआर शीट पर कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर व परीक्षा केंद्र की मुहर जरूर लगी हो. जिन ओएमआर शीट पर इन दोनों में से एक चीज नहीं होगी, वह ओएमआर शीट चेक नहीं की जाएगी. ऐसे में छात्र ओएमआर शीट को जमा करने से पहले इन दो चीजों को देख ले और अपने कक्ष निरीक्षक से इसे भरवा लें.
पढ़ें : UP Board Exam: जिला विद्यालय निरीक्षक का ऐलान, नकल किया या कराया तो घर पर चलेगा बुलडोजर