लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने में एक अधिवक्ता ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राज भर के सुरक्षाकर्मी पर सड़क पर घसीटकर पीटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में हुई थी. पीड़ित का आरोप है कि ओम प्रकाश राज भर व उनके बेटे अरविंद राजभर के इशारे पर सुरक्षागार्ड ने उसे दौड़ाकर पीटा था. एक माह बाद पुलिस ने ओपी राजभर के सुरक्षा कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, पंचमखेड़ा, रायबरेली रोड निवासी अधिवक्ता आशुतोष यादव ने जहूराबाद विधानसभा सीट के विधायक ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा गार्ड पर एफआईआर दर्ज कराई है. लिखित शिकायत में अधिवक्ता का आरोप है कि सात दिसम्बर 2023 की रात करीब 8.15 बजे वह बाइक से कृष्णानगर से वीआईपी रोड जा रहा था. उस समय तेलीबाग चौराहे से ओम प्रकाश राज भर का काफिला गुजर रहा था. उनके साथ बेटे अरविंद राजभर भी उसमें थे. काफिले की वजह से मार्ग जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.