उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा कर्मी ने वकील को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था, एक माह बाद मुकदमा दर्ज - वकील को पीटा

OP Rajbhar Security Beat Lawyer: पीड़ित का आरोप है कि ओम प्रकाश राज भर व उनके बेटे अरविंद राजभर के इशारे पर सुरक्षागार्ड ने उसे दौड़ाकर पीटा था. एक माह बाद पुलिस ने ओपी राजभर के सुरक्षा कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 11:02 AM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने में एक अधिवक्ता ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राज भर के सुरक्षाकर्मी पर सड़क पर घसीटकर पीटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में हुई थी. पीड़ित का आरोप है कि ओम प्रकाश राज भर व उनके बेटे अरविंद राजभर के इशारे पर सुरक्षागार्ड ने उसे दौड़ाकर पीटा था. एक माह बाद पुलिस ने ओपी राजभर के सुरक्षा कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, पंचमखेड़ा, रायबरेली रोड निवासी अधिवक्ता आशुतोष यादव ने जहूराबाद विधानसभा सीट के विधायक ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा गार्ड पर एफआईआर दर्ज कराई है. लिखित शिकायत में अधिवक्ता का आरोप है कि सात दिसम्बर 2023 की रात करीब 8.15 बजे वह बाइक से कृष्णानगर से वीआईपी रोड जा रहा था. उस समय तेलीबाग चौराहे से ओम प्रकाश राज भर का काफिला गुजर रहा था. उनके साथ बेटे अरविंद राजभर भी उसमें थे. काफिले की वजह से मार्ग जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

इस बीच अधिवक्ता ने सड़क पार करने की कोशिश की तो विधायक का सुरक्षागार्ड उलझ पड़ा. आरोप है कि ओम प्रकाश राज भर व बेटे अरविंद राजभर के इशारे पर सुरक्षा गार्ड ने सड़क पर उनका पीछा कर बुरी तरह से पीटा. विरोध किए जाने पर सुरक्षागार्ड ने बंदूक की बट और लात-घूसों से उसे पीटकर लहूलुहान कर दिया. पिटाई के कारण उसके हाथ, कमर और पैर में चोटें आईं.

इसके बाद पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जांच के बाद अन्य विधिक कार्रवाई की जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में समलैंगिक शादी; एक दूसरे को दिल दे बैठीं युवतियां, बन गईं पति-पत्नी, डीजे पर करती थीं काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details