लखनऊ: कभी गठबंधन में बीजेपी के साथी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी डूबती नाव है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है, हो जाएं. लेकिन, अब वे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने साधा भाजपा पर निशाना, बीजेपी को बताया डूबती नाव - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को डूबती नाव बताते हुए कहा कि, वे अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.
ओमप्रकाश राजभर
इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तब बीजेपी को पिछड़ों की याद आती है. जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते हैं. हमने जिन मुद्दों को लेकर समझौता किया था साढ़े 4 साल बीत गए, एक भी काम अभी तक पूरा नहीं हुआ. ओमप्रकाश राजभर आज राजधानी लखनऊ में भागीदारी मोर्चा की बैठक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चोरी का शुभ मुहूर्त: गिरफ्तार चोरों ने बताया ये प्लान, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान
Last Updated : Jun 11, 2021, 1:40 PM IST