लखनऊ: इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की आपूर्ति ठेकेदार से कराए जाने की कोशिशों से नाराज शिक्षक दल के सदस्यों ने शुक्रवार को विधान परिषद में सत्तापक्ष को घेरा. शिक्षकों के आरोप पर असहज दिख रही सरकार ने ठेका व्यवस्था को लागू न करने की बात कहकर शिक्षकों को मनाने की कोशिश की है.
शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने ठेकेदारों पर शिक्षकों की आपूर्ति की जिम्मेदारी कंपनी और ठेकेदारों को सौंपने पर असंतुष्टि जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पहले वस्तुओं का क्रय-विक्रय किया जाता था या पशुओं की आपूर्ति कराई जाती थी. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस सरकार में शिक्षकों की आपूर्ति का जिम्मा किसी ठेकेदार या कंपनी को सौंपने का फैसला किया है. जो संतोषजनक नहीं है. यह फैसला शिक्षकों के लिए अपमानजनक स्थिति है.